हौसले के तरकस मेंकोशिश का वो तीरज़िंदा रखोहार जाओ चाहेज़िंदगी में सब कुछलेकिन फिर से जीतने कीउम्मीद ज़िंदा रखो
हौसले के तरकस में
कोशिश का वो तीर
ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे
ज़िंदगी में सब कुछ
लेकिन फिर से जीतने की
उम्मीद ज़िंदा रखो ।
लाख दलदल हो;
पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही;
ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में;
पानी रुक नही सकता,
बर्फ बनने तक;
हौसला बनाये रखिये।
हालात वो ना रखें
जो हौसलों को बदल दें
बल्कि हौसला वो रखो
जो हालातों को बदल दें
कोई काँधे पर हाथ रखता है तो
आपका हौसला बढ़ता है पर
जब किसी का हाथ
काँधे पर नहीं होता
आप अपनी शक्ति
खुद बन जाते हो और
वही शक्ति ईश्वर है ।
हौसले जिनके
चट्टान हुआ करते हैं
रास्ते उनके ही
आसान हुआ करते हैं
ए-नादान न घबरा इन परेशानियों से
ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं ।
हौसलों के आगे
कोई पर्दा नहीं होता,
कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता,
दिल में हो जज्बा कुछ कर दिखाने का,
तो जलते दिये को भी आँधियों का डर नहीं होता।
मंजिल दूर दिखती है पर,
पहुँचने की कोशिश करो,
मुश्किलें बहुत होती है पर
हटाने की कोशिश करो,
हौसला कम न होने दो
उसे हासिल करने की कोशिश करो,
उम्मीद खत्म न होने दो,
हकीकत में बदलने की कोशिश करो ।
हार कर भी ना तू हार.
जब जिंदगी है तेरे साथ
कब किसने जीवन घेरा है
हर रात के बाद सवेरा है
हो अंधेरा कभी तो गम ना मनाना
एक दीपक जरा तुम भी तो जलाना
एक अकेला चिराग रोशनी ला सकता है
अंधेरी महफिल को भी जगमगा सकता है
जिंदगी में हर वक्त कामयाबी साथ नहीं होती
कोई भी हार आपके हौसले से बड़ी नहीं होती
जिनके हौसलों में शंका का बादल नहीं होता.
जिन्दगी में वो कभी विफल नहीं होता..
और जिनकी ऐतबार ना ही अपने आप पर.
वो शख्स कभी उम्र भर सफल नहीं होता..
पत्थर नही उछालता कोई उन दरख्तों पर,
जिनकी शाखाें पर कोई फल नहीं होता.
हौसले को खुद से कभी तुम जुदा न करना।
हार कर भी तुम कोशिशें कम न करना।
एक दिन होगा तुम्हारा ये ऐतबार करना।
उस वक्त का तुम सब से इंतजार करना।
No comments